रसोई गैस के दामों में इजाफा होने के कारण समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव संपन्न होने के बाद इसे सरकार का एक और तोहफा बताकर तंज कसा।
पढ़ें :- राहुल गांधी के परभणी दौरे पर देवेंद्र फडणवीस, बोले-नफरत फैलाने का उनका काम है, जो आज यहां कर गए
जनता को दिया भाजपा सरकार ने महंगाई का एक और उपहार… लखनऊ में रसोई गैस सिलेंडर हुआ हज़ार के पास और पटना में हज़ार के पार!
चुनाव ख़त्म, महंगाई शुरू… pic.twitter.com/JUROJtgwTr
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 22, 2022
पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
बता दें कि मंगलवार को मंहगाई का ट्रिपल झटका लगा है। जहां एक तरफ पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80 पैसे वृद्धि हो गई है तो वहीं एलपीजी सिलेंडर भी 50 रुपए महंगा हो गया है।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ”जनता को दिया भाजपा सरकार ने महंगाई का एक और उपहार… लखनऊ में रसोई गैस सिलेंडर हुआ हजार के पास और पटना में हजार के पार! चुनाव खत्म, महंगाई शुरू…।’