लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा सरकार (BJP government) पर निशाना साधा है। उन्होंने औरैया में सर्राफा से हुई लूटकांड और भाजपा के एक सांसद के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर को लेकर तंज भी कसा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘सत्ताधारी सांसद के ख़िलाफ़ पुलिस कर रही एफ़आइआर… चांदी की लूट में पुलिसवालों का हाथ… थाने से बरामद हो रहा चोरी का माल… वाह रे वाह भाजपा की डबल इंजन सरकार’!
पढ़ें :- Video-कांग्रेस का बड़ा आरोप, PM मोदी की सभा के कारण राहुल के गांधी हेलिकॉप्टर को ATC ने नहीं दिया क्लीयरेंस
बता दें कि, बीते दिनों औरैया में एक सर्राफा से 50 किलो चांदी की लूट हुई थी। इस लूटाकांड का खुलासा हुआ तो एक इंस्पेक्टर, एक दारोगा और एक हेड कांस्टेबल की भूमिका उजागर हुई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की थी।
सत्ताधारी सांसद के ख़िलाफ़ पुलिस कर रही एफ़आइआर… चांदी की लूट में पुलिसवालों का हाथ… थाने से बरामद हो रहा चोरी का माल… वाह रे वाह भाजपा की डबल इंजन सरकार!#अस्सी_हराओ_भाजपा_हटाओ
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 11, 2023
पढ़ें :- यूपी के कानपुर में कोहरे का कहर; हाईवे पर 7 ट्रक आपस में टकराए, तीन घायल
वहीं, कन्नौज पुलिस ने भाजपा सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। बीते कई दिनों से अखिलेश यादव बिना नाम लिए भाजपा सांसद सुब्रत पाठक पर निशाना भी साध रहे हैं। वहीं, सुब्रत पाठ की तरफ से भी लगातार अखिलेश यादव पर निशान साधा जा रहा है।