Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Alaya Apartment Collapse : सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता की मां की मौत, मलबे में दबी हैं पत्नी, 16 घंटे से रेस्क्यू जारी

Alaya Apartment Collapse : सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता की मां की मौत, मलबे में दबी हैं पत्नी, 16 घंटे से रेस्क्यू जारी

By संतोष सिंह 
Updated Date

Alaya Apartment Collapse : राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके के पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट (Alaya Apartment)  हादसे में पहली मौत हुई है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्बास हैदर (National Spokesperson Abbas Haider) और कांग्रेस नेता जीशान हैदर (Congress leader Zeeshan Haider) की मां बेगम हैदर की मौत हो गई है। उन्हें बिल्डिंग गिरने के करीब 15 घंटे बाद बाहर निकाला जा सका था। नाजुक हालत में उन्हें सिविल अस्पताल में लाया गया था। डॉक्टर्स के तमाम प्रयास के बाद भी अब्बास और जीशान की मां को बचाया नहीं जा सका। अभी अब्बास की पत्नी मलबे में दबी हैं।

पढ़ें :- Lucknow News : नामांकन से पहले हनुमान सेतु मंदिर में राजनाथ सिंह ने की पूजा, थोड़ी ही देर में पहुंचेंगे भाजपा मुख्यालय

बताया जा रहा है कि अब्बास हैदर का परिवार अपार्टमेंट के सबसे ऊपर बने पेंट हाऊस में रहता था। सोमवार शाम को अचानक बिल्डिंग गिरी तब अब्बास हैदर (Abbas Haider), अपनी पत्नी और मां के साथ पेंट हाऊस में थे। अब्बास हैदर (Abbas Haider) को निकाला गया, लेकिन उनकी पत्नी और मां की तलाश जारी थी। आज सुबह करीब 10 बजे अब्बास की मां को बाहर निकाला गया।

सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर (Abbas Haider) की मां को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी। डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया, लेकिन वह बचाई न जा सकी। अभी अब्बास हैदर (Abbas Haider) की पत्नी के साथ ही एक और महिला के दबे होने की आशंका है। अब्बास हैदर (Abbas Haider)की पत्नी को लोकेट कर लिया गया है, जबकि दूसरी महिला का लोकेशन न मिल रहा है।

अब तक 15 लोगों को बाहर निकाला गया

अलाया अपार्टमेंट गिरने के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। करीब 16 घंटे से चल रहे इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ, सेना और स्थानीय पुलिस के जवानों को लगाया गया है। अभी तक 15 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है, जिसमें एक महिला की मौत हो चुकी है। इसके अलावा अभी दो महिलाएं मलबे में दबी हुई हैं। इस बिल्डिंग को यजदान बिल्डर्स ने बनाया था।

पढ़ें :- दलितों-पिछड़ों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है कांग्रेस : CM Yogi

सीएम के आदेश पर जांच समिति गठित

अलाया अपार्टमेंट (Alaya Apartment)  के जमींदोज होने के बाद लखनऊ मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब (Lucknow Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) ने लखनऊ शहर में यजदान बिल्डर्स द्वारा बनाई गई अन्य बिल्डिंगों का चिन्हाकन के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है, जिसमें आयुक्त रोशन जैकब (Roshan Jacob) , संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया (Joint Commissioner of Police Piyush Mordia) और चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी (Chief Engineer PWD) रहेंगे। ये समिति इस हादसे के लिए ज़िम्मेदार लोगों को चिन्हित कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देगी।

Advertisement