नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक कर सकते हैं। इसके अलावा सरकार और सुरक्षाबल सोमवार से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा को लेकर भी अलर्ट नजर आ रहे हैं।
पढ़ें :- IND vs AUS 5th Test Day 2 Live: भारत के तेज गेंदबाजों ने मचाया गदर, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर सिमटी
कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की आतंकियों द्वारा हत्या किए जाने के बाद सरकार सुरक्षा में किसी भी प्रकार का चूक नहीं चाहती है। ऐसे में इस बैठक में जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा भी हिस्सा ले सकते हैं। मनोज के दिल्ली पहुंचने की खबर है।
सूत्रों ने दावा किया है कि अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। साथ ही पहले से तय के मुकाबले ज्यादा सैनिक भी तैनात किए जाएंगे। खबर है कि CRPF डीजी जमीनी हालात का जायजा लेने के बाद अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देंगे।
वह सोमवार शाम दिल्ली पहुंच सकते हैं। बता दें कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कुलदीप सिंह भी जम्मू और कश्मीर के दिवसीय दौरे पर हैं। सिंह अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।