Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Alia Bhatt बनी फैशन ब्रांड गुच्ची की Global Ambassador

Alia Bhatt बनी फैशन ब्रांड गुच्ची की Global Ambassador

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: लक्जरी फैशन ब्रांड गुच्ची ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को अपना ग्लोबल एंबेसडर चुना। अब आलिया गुच्ची की पहली भारतीय ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं। ये खिताब हासिल करने के बाद आलिया (Alia Bhatt) साउथ कोरिया की राजधानी सिओल में गुच्ची क्रूज 2024 शो (gucci cruise 2024 show) में शामिल होने जा रही हैं।

पढ़ें :- PM नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से किया कपूर फैमिली का स्वागत, तस्वीर हुई वायरल

ये इवेंट 16 मई को सीओल के ग्योंग बोकगैंग पैलेस में होगा। इस बीच उन्हें मुंबई एयरपोर्ट में स्पॉट किया गया। इस दौरान आलिया डेनिम ऑन डेनिम लुक में नजर आईं। उन्होंने कार से उतरकर मुस्कुराते हुए पैपराजी को ग्रीट किया और कैमरे की तरफ पोज भी दिए। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है।


उन्होंने वाइट टॉप के साथ वाइड लेग डेनिम पैंट पहने और अपने आउटफिट को डेनिम ओवरकोट के साथ स्टाइल किया। एक्सेसरीज के तौर पर उन्होंने सिर्फ एक छोटा सा लेदर बैग लिया हुआ था। उन्होंने अपने बाल खुले रखे और मेकअप भी बिल्कुल सिंपल रखा। सोशल मीडिया पर आलिया के वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं।

एक यूजर ने वीडियो पर लिखा- आलिया पहली बार गुच्ची के शो में शामिल होने के लिए सीओल जा रही हैं। मियन उन्हें देखने का इतंजार नहीं कर सकती।

Advertisement