पढ़ें :- Toxic Cough Syrup Scandal : UPSTF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का एक बैठक नौतनवा नगर में स्तिथ जिलाध्यक्ष महराजगंज के कैम्प कार्यालय किया गया. जिसमे बैश्य समाज को मजबूत संगठित और संगठन को विस्तार करने के लिए चर्चा किया गया. साथ ही आगामी 31 मार्च को रंगारंग कार्यक्रम होली मिलन समारोह को लेकर चर्चा किया गया.और कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियो को जिम्मेदारियां सौपी गई.
सोमवार की दोपहर नौतनवा नगर में स्थित जिला अध्यक्ष महराजगंज सुधाकर जायसवाल के कैंप कार्यालय पर एक बैठक किया गया जिसमें बड़ी संख्या में वैश्य समाज के पदाधिकारी और नगर की गणमान्य लोग मौजूद रहे.जिसमे आगामी पर्व होली पर रंगारंग कार्यक्रम होली मिलन समारोह को लेकर चर्चा हुआ.जो 31 मार्च दिन रविवार को रखा गया है .बैठक में मुख्यरूप से अजय अग्रहरी,दुर्गा मद्देशीय,सोनू साहू, कृपा शंकर मद्देशीय, जयसिंह मद्देशिया, ठाकुर लाल अग्रहरी, श्री राम जायसवाल,विवेका नंद आर्य, रतन गुप्ता, गौरी शंकर जायसवाल, किशोर मद्देशीय सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट