Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ‘फ्लावर नहीं, फायर है मैं’ लिखी टीशर्ट पहने गिरफ्तार हुए अल्लू अर्जुन, पुल‍िस देखकर रोने लगीं पत्नी, एक्टर ने कराया चुप

‘फ्लावर नहीं, फायर है मैं’ लिखी टीशर्ट पहने गिरफ्तार हुए अल्लू अर्जुन, पुल‍िस देखकर रोने लगीं पत्नी, एक्टर ने कराया चुप

By संतोष सिंह 
Updated Date

हैदराबाद। एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को हैदराबाद भगदड़ मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान अल्लू अर्जुन की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उनमें वह जो टीशर्ट पहने हुए हैं, उसमें हिंदी में लिखा है कि फ्लावर नहीं, फायर है मैं। अल्लू अर्जुन के खिलाफ जो एफआईआर(FIR)  दर्ज की गई है। उसमें अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)  के अलावा संध्या थिएटर (Sandhya Theatre) के मैनेजमेंट और स्टाफ के साथ-साथ अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की सिक्योरिटी टीम भी नामजद है।

पढ़ें :- अल्लू अर्जुन ने जेल से बाहर आने के बाद कही दिल छून वाली बात; बोले- मैं पीड़ित परिवार की हर संभव मदद के लिए मौजूद रहूंगा

अल्लू अर्जुन ने ”फ्लावर नहीं, फायर है मैं” लिखा हुआ सफेद स्वेट शर्ट पहनी है

अल्लू अर्जुन को थाने में ले जाते वक्त का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अल्लू अर्जुन का स्वैग देख फैंस हैरान हो गए हैं। पुलिस के साथ जाते वक्त अल्लू अर्जुन ने ”फ्लावर नहीं, फायर है मैं” लिखा हुआ सफेद स्वेट शर्ट पहनी है। फैंस जहां एक और अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अल्लू अर्जुन के स्वैग की भी चर्चा हो रही है। कई ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें अल्लू अर्जुन पुलिस के सामने सुबह की चाय पीते दिख रहे हैं।

अल्लू अर्जुन के बाद अब उनके निजी बॉडीगार्ड संतोष को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

वहीं कई यूजर सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)  का वो वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें वह पुलिस के साथ जाते वक्त अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी को रोते हुए चुप करा रहे हैं। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)  ने स्नेहा रेड्डी का माथा भी चूमा है। एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)  के ससुर हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंच गए हैं। यहां अल्लू को चार दिसंबर के भगदड़ मामले में पूछताछ के लिए लाया गया है। हैदराबाद संध्या थिएटर (Sandhya Theatre)  में चार दिसंबर को मची भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)  के बाद अब उनके निजी बॉडीगार्ड संतोष को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

‘पुष्पा झुकेगा नहीं,थाने में जाते वक्त अल्लू अर्जुन का स्वैग देख फैंस हैरान, तो कुछ बोले पुलिस के आगे सब झुकते हैं’

पढ़ें :- Breaking News- एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिली, लोअर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था जेल

कई लोगों ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)  के वीडियो को शेयर कर लिखा है कि, ”पुष्पा झुकेगा नहीं…” तो वहीं कई लोगों ने लिखा है कि ”पुष्पा फिल्म में झुकेगा नहीं लेकिन पुलिस के सामने तो सब झुकते हैं।

अल्लू अर्जुन को सोमवार तक राहत की मांग

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)  के वकील ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि उनके मुवक्किल के मामले की इमरजेंसी सुनवाई की जाए और उन्हें सोमवार तक गिरफ्तारी से राहत दी जाए। एडिशनल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर का कहना है कि वे पुलिस से बातचीत कर दोपहर 2.30 बजे तक मामले पर अपडेट मुहैया कराने को कहेंगे। इस मामले की सुनवाई दोपहर 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

अल्लू अर्जुन के साथ अपराधी की तरह व्यवहार करना गलत: केटीआर

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)  की गिरफ्तारी पर बीआरएस नेता केटीआर ने कहा कि भगदड़ के पीड़ितों के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है लेकिन असल में चूक किसकी है? अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)  के साथ आम अपराधी की तरह व्यवहार करना सही नहीं है, वह भी जब वह सीधे तौर पर इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं सरकार की कड़ी निंदा करता हूं।

पढ़ें :- Allu Arjun Arrest: अल्लू अर्जुन 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए, महिला के पति वापस लेंगे केस
Advertisement