Amar Singh Chaudhary jeevan parichay : यूपी (UP) के सिद्धार्थ नगर जिले (Siddharth Nagar District) में निर्वाचन क्षेत्र – 302, शोहरतगढ़ विधानसभा सीट (Shohratgarh Assembly constituency) से अपना दल (सोनेलाल) पार्टी के टिकट पर अमर सिंह चौधरी (Amar Singh Chaudhary) उत्तर प्रदेश 17 वीं विधान सभा (17th Legislative Assembly) के पहली बार सदस्य चुने गए हैं। अमर सिंह चौधरी (Amar Singh Chaudhary) ने बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के उम्मीदवार मोहम्मद जमील सिद्दीकी (Jameel Siddiqui) को 22,124 मतों के अंतर से हराया है। 2015 तक लगातार तीन बार प्रधानी में जीत कर हैट्रिक मारी ओर फिर 2017 में पहली बार विधायक बने गोरखपुर यूनिवर्सिटी (Gorakhpur University) से स्नातक की शिक्षा ली।
पढ़ें :- अनुराग ठाकुर, बोले- पाप धोते-धोते यमुना काली हो गई, AAP के खिलाफ भाजपा ने जारी किया 'आरोप पत्र'
ये है पूरा सफरनामा
नाम –अमर सिंह चौधरी
निर्वाचन क्षेत्र – 302, शोहरतगढ़ विधानसभा सीट
जिला – सिद्धार्थ नगर
दल – अपना दल (सोनेलाल)
पिता का नाम- सन्तराम चौधरी
जन्म तिथि- 01 मई, 1971
जन्म स्थान- सिद्धार्थनगर
धर्म- हिन्दू
जाति- पिछड़ी (कुर्मी)
शिक्षा- स्नातक
विवाह तिथि- मई, 1990
पत्नी का नाम- बन्दना सिंह
सन्तान- एक पुत्र, एक पुत्री
व्यवसाय- कृषि, व्यापार
मुख्यावास: बर्डपुर न0 1, टोला बहोरवा, पोस्ट-पचगांवा वाया बर्डपुर, जिला-सिद्धार्थनगर
राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित