Amazon Great Indian Festival Sale Date : खरीदारी करने वालों को छूट मिल जाए तो उनके लिए इससे खुशी की बात क्या होगी। ई-कॉमर्स साइट पर लोग सेल के बैनर को तलाशते है। हर साल की तरह इस साल भी Amazon Great Indian Festival Sale और प्रोडक्ट पर मिलने वाले छूट शुरू होने वाली है। आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं कब से कब तक ये सेल चलेगी। अमेजन ने सेल डेट का खुलासा कर दिया है। अमेजन सेल अगले महीने की 8 तारीख से शुरू होने वाली है।
पढ़ें :- आज शेयर मार्केट फिर निगल गया इतने लाख करोड़, बाजार नहीं, टूट रहा है निवेशकों का हौसला!
अमेजन सेल के दौरान ग्राहकों को मोबाइल एंड एक्ससेरीज पर 40 फीसदी तक की छूट मिलेगी, इसके अलावा 840 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती नो कॉस्ट ईएमआई और 60 हजार रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर दिए जाएंगे। लैपटॉप, स्मार्टवॉच, टैबलेट और हेडफोन भी सेल के दौरान भारी डिस्काउंट के साथ आप लोगों को मिल जाएंगे, Laptops पर 40 हजार तक की छूट, हेडफोन्स पर 75 फीसदी तक की छूट और टैबलेट पर 60 फीसदी तक की छूट ऑफर की जाएगी।
Smart LED TV और होम अप्लायंसेज पर 75 फीसदी तक की छूट का फायदा मिलेगा, फ्रिज खरीदते वक्त पुराना एक्सचेंज करने पर 17 हजार तक का डिस्काउंट, टीवी खरीदते वक्त 10 हजार तक का एक्सचेंज डिस्काउंट, वॉशिंग मशीन पर 55 फीसदी तक की छूट और टीवी खरीदने पर 24 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई का फायदा मिलेगा