Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. America Abortion Pill: अमेरिका में उपलब्ध रहेगी गर्भपात की दवा ‘मिफेप्रिस्टोन, SC ने खारिज की बैन लगाने की मांग

America Abortion Pill: अमेरिका में उपलब्ध रहेगी गर्भपात की दवा ‘मिफेप्रिस्टोन, SC ने खारिज की बैन लगाने की मांग

By अनूप कुमार 
Updated Date

America Abortion Pill : अमेरिका में चर्चा बनी एबॉर्शन पिल मिफेप्रिस्टोन को लेकर  सुप्रीम कोर्ट में चल रही लड़ाई एक निर्णायक मोड़ पहुंच गई है। यूएस की सुप्रीम कोर्ट ने एबॉर्शन पिल मिफेप्रिस्टोन पर बैन लगाने की मांग को खारिज कर दिया है। इस फैसले के बाद यह दवा बाजार में उपलब्ध रह सकती है, जबकि निचली अदालत में मुकदमा जारी है।

पढ़ें :- EU welcomes Gaza ceasefire : यूरोपीय संघ ने गाजा में युद्ध विराम समझौते का स्वागत किया

टेक्सास में एक संघीय न्यायाधीश द्वारा 7 अप्रैल को देश में आधे से अधिक गर्भपात में उपयोग किए जाने वाले एफडीए-अनुमोदित मिफेप्रिस्टोन को निलंबित करने का फैसला सुनाए जाने के बाद दवा के भविष्य पर सवाल उठाया गया था।
खबरों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने एक विभाजित निर्णय में निचली अदालत द्वारा लागू मिफेप्रिस्टोन पर प्रतिबंधों को खारिज कर दिया, और यथास्थिति बनाए रखी। खबरों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने एक विभाजित निर्णय में निचली अदालत द्वारा लागू मिफेप्रिस्टोन पर प्रतिबंधों को खारिज कर दिया, और यथास्थिति बनाए रखी।

अमेरिका में आधे से ज्यादा अबॉर्शन के लिए लिए मिफेप्रिस्टोन पिल का इस्तेमाल किया गया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक जब तक ये मामला कोर्ट में चलेगा, तब तक ये दवा बाजारों में उपलब्ध रहेगी।

Advertisement