America Niagara Falls vehicle explosion : अमेरिका-कनाडा पुल की ओर अमेरिका की ओर से तेज गति से आ रहा एक वाहन में बुधवार को उस समय विस्फोट हो गया जब वाहन नियाग्रा फॉल्स चौकी के समीप पहुंचा। वाहन विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद कुछ घंटे के लिए सीमा पार करने के कई मार्गों को बंद करना पड़ा। खबरों के अनुसार, अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि इसके आतंकवादी घटना होने के संकेत नहीं हैं।
पढ़ें :- ISRO और SpaceX की साझेदारी कामयाब, भारत की सबसे एडवांस कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-N2 लॉन्च
रेनबो ब्रिज पर हुई घटना के बारे में अभी काफी कुछ स्पष्ट है। घटना से सीमा के दोनों ओर चिंताएं बढ़ गई हैं क्योंकि अमेरिका में ‘थैंक्स गिविंग’ की छुट्टियां होने वाली हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो दोनों को घटना के तुरंत बाद हालात की जानकारी दी गई। ट्रूडो ने संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमंस’ में अपना संबोधन रोककर घटना की जानकारी ली और कहा कि अधिकारी ‘‘मामले को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं’’।