Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Amethi News : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी का ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत

Amethi News : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी का ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत

By संतोष सिंह 
Updated Date

Amethi News : अमेठी के फुरसतगंज स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी (Indira Gandhi National Flying Academy) का एक ट्रेनी विमान डायमंड-40 शनिवार अपराह्न मध्य प्रदेश के बालाघाट में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में संस्थान के एक पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई।

पढ़ें :- इश्क में फंसे प्रदेश के सबसे ताकतवर नौकरशाह, पर्दाफाश न्यूज जल्द करेगा कई अहम खुलासे

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी (Indira Gandhi National Flying Academy) का ट्रेनी विमान (Trainee plane) डायमंड-40 करीब एक सप्ताह पूर्व महाराष्ट्र के गोंदिया स्थित संस्थान की दूसरी शाखा विरसी एयरपोर्ट गया था। विमान लेकर संस्थान के पायलट कैप्टन मोहित ठाकुर (निवासी चंबा हिमांचल प्रदेश) और प्रशिक्षु पायलट वी माहेश्वरी (निवासी कच्छ गुजरात) गए थे। शनिवार को दोनों सामान्य प्रशिक्षण उड़ान पर थे। उनका विमान अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के किरनपुर के जंगल व पहाड़ियों के पास पहुंचा था कि अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

विमान दुर्घटना में पायलट व ट्रेनी पायलट दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। संस्थान के मीडिया प्रभारी आरके द्विवेदी ने दुर्घटना की पुष्टि की है। द्विवेदी ने बताया कि संस्थान का एक जांच दल रविवार को बालाघाट जाएगा। जांच दल में शामिल एक्सपर्ट दुर्घटना के कारणों की जांच करेंगे।

Advertisement