Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. शौर्यांजलि कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने पूर्व की सरकारों पर लगाया बड़ा आरोप

शौर्यांजलि कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने पूर्व की सरकारों पर लगाया बड़ा आरोप

By शिव मौर्या 
Updated Date

गृहमंत्री अमित शाह की तबियत फिर​ बिगड़ी, एम्स में भर्ती, अभी कोरोना से हुए थे ठीक

 पश्चिम बंगााल। पश्चिम बंगााल में विधानसभा के चुनाव होने को है। सभी दलों के नेताओं के बीच चुनावी गहमागहमी तेज होती जा रही है। इसी दौरान बंगाल दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व की कांग्रेस की सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने ये आरोप नेता जी सुबाश चंद्र बोस की अनदेखी करने तथा उनके खिलाफ साजिश करने के लिए लगाया है।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

अमित शाह कोलकाता की नेशनल लाइब्रेरी में आयोजित किए गए शौर्यांजलि कार्यक्रम में पहुंचे और पूर्व की सरकारों पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भुलाने का इल्जाम लगाया। बंगाल के दौरे के अंतिम दिन उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन और संघर्ष देश की पीढ़ियों को आज तक प्रेरणा दे रहा है।

देश को नेताजी से काफी लगाव है और उनकी बहादुरी के लिए युगों-युगों तक उन्हें याद करता रहेगा। इस दौरान अमित शाह ने नेशनल लाइब्रेरी से एक साइकिल रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शौर्यांजलि कार्यक्रम में अमित शाह ने आगे कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने एक समिति का गठन किया है, जो यह तय करेगी कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान को किस तरह सच्ची श्रद्धांजलि दी जाए।

 

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
Advertisement