हरदोई। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) यूपी के हरदोई जिले में जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra)रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अभी मैं हरदोई की लिए निकल रहा था, तो कुछ पत्रकारों ने मुझसे पूछा कि अमित जी उत्तर प्रदेश के अंदर क्या होगा? तो मैंने उनको कहा कि हरदोई की रैली देख लो जवाब मिल जाएगा कि उत्तर प्रदेश में क्या होगा?
पढ़ें :- दिल्ली के जाट समाज को बीजेपी से 10 सालों से मिला धोखा, केजरीवाल ने ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र
HM Shri @AmitShah addresses a public meeting in Hardoi, Uttar Pradesh. #JanVishwasYatra
https://t.co/xNHPwZ5aS8— BJP (@BJP4India) December 28, 2021
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि कुछ दिन पहले इनकम टैक्स विभाग ने कन्नोज में रेड लगाई गई थी। भाई अखिलेश यादव के पेट में मचलन हुई कि रेड क्यों लगाई जा रही है, ये राजनीतिक द्वेष के कारण रेड लगाई जा रही है। लेकिन आज उनसे जवाब देते नहीं बनता है। ये समाजवादी इत्र बनाने वाले के यहां से 250 करोड़ रुपये कैश मिले हैं। कोई मुझे बताए कि ये 250 करोड़ किसका है?
पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा चुनाव : उमर अब्दुल्ला बोले- आप और कांग्रेस को तय करना चाहिए कि भाजपा से बेहतर तरीके से कैसे लड़ना है?
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि समाजवादी पार्टी की A, B, C, D ही उल्टी है।
इनके A का मतलब है- अपराध और आतंक
B का मतलब है- भाई-भतीजावाद
C का मतलब है- करप्शन
D का मतलब है – दंगा
पढ़ें :- Maha Kumbh 2025: अब महाकुंभ का महाप्रसाद खुद पहुंचेगा आपके द्वार, श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़ा ने निकाला रास्ता
शाह ने कहा कि आज 5 साल से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार योगी के नेतृत्व में चल रही है। 7 साल से भाजपा की सरकार केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में चल रही है। पूरे उत्तर प्रदेश से माफियाओं के सफाया हो गया है।
सपा, बसपा और कांग्रेस ने भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण को रोकने का बहुत प्रयास किया, मैं आज उनसे कहने आया हूं कि जितनी ताकत है लगा लो, रोक सकते हो तो रोक लो, कुछ ही महीनों में आसमान को छूने वाला प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनने वाला है।