HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Cappuccino coffee at home: घर में ऐसे बनाएं होटल और रेस्टोरेंट जैसी कैपुचिनो कॉफी, इसे बनाना है बेहद आसान

Cappuccino coffee at home: घर में ऐसे बनाएं होटल और रेस्टोरेंट जैसी कैपुचिनो कॉफी, इसे बनाना है बेहद आसान

कैपुचिनो कॉफी इटली का फेमस कॉफी है। कैपुचिनो एक ऐसी कॉफ़ी है जिसके ऊपर झागदार दूध डाला जाता है। इसे भाप बनाने वाली एस्प्रेसो मशीन में बनाया जाता है। पहले एस्प्रेसो कॉफ़ी को कप के बिलकुल नीचे एक-तिहाई तक डाला जाता है और फिर उसमें उतनी ही मात्रा में गर्म दूध मिलाया जाता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कैपुचिनो कॉफी इटली का फेमस कॉफी है। कैपुचिनो एक ऐसी कॉफ़ी है जिसके ऊपर झागदार दूध डाला जाता है। इसे भाप बनाने वाली एस्प्रेसो मशीन में बनाया जाता है। पहले एस्प्रेसो कॉफ़ी को कप के बिलकुल नीचे एक-तिहाई तक डाला जाता है और फिर उसमें उतनी ही मात्रा में गर्म दूध मिलाया जाता है।

पढ़ें :- Recipe of Paneer Bhurji: वीकेंड पर स्पेशल डिनर का कर रही हैं प्लान को ट्राई करें पनीर भुर्जी की रेसिपी, गर्मा गर्म रोटी और पराठे के साथ करें सर्व

फिर ऊपरी एक-तिहाई हिस्से में, एक या दो मिनट पहले तैयार किये गए गाढ़े दूध का झाग मिलाया जाता है, इस झाग को अक्सर हार्ट शेप या कई तरह की डिजाइन के साथ प्रजेंट किया जाता है।

इसके ऊपर से चॉकलेट, कच्ची चीनी, दालचीनी और अन्य मसालों को ऊपर से छिड़क कर सजावट की जाती है। फिर कापुचीनो का सेवन एक छोटे चम्मच से किया जाता है। आज हम आपको कैपुचिनों कॉफी बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे आप आसानी से घर में बना सकती है।

कैपुचिनो कॉफी बनाने के लिए सामग्री:

1. 1 शॉट एस्प्रेसो
2. 3-4 औंस स्टीम्ड मिल्क
3. 1-2 औंस फोम
4. चीनी या शहद (वैकल्पिक)

पढ़ें :- Tawa Paneer recipe: वीकेंड पर लंच या डिनर में ट्राई करें स्पेशल तवा पनीर की रेसिपी, रोटी या पराठे के साथ करें सर्व

कैपुचिनो कॉफी बनाने का तरीका

1. एक एस्प्रेसो मशीन का उपयोग करके एक शॉट एस्प्रेसो बनाएं।

2. एक स्टीमर का उपयोग करके मिल्क को स्टीम करें।

3. स्टीम्ड मिल्क को एस्प्रेसो के ऊपर डालें।

4. फोम को ऊपर से डालें।

पढ़ें :- Vermicelli idli: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें सेंवई की इडली, झटपट बनकर होगी तैयार होगी ये रेसिपी

5. चीनी या शहद (यदि उपयोग कर रहे हैं) मिलाएं।

6. परोसें और आनंद लें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...