कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के तीन चरण का मतदान संपन्न हो गया और चौथे चरण के चुनाव लिए भाजपा आक्रामक चुनाव प्रचार कर रही है। 10 अप्रैल को राज्य में चौथे चरण का मतदान होगा। चौथे चरण के चुनाव के पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर बंगाल में चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं।अमित शाह रोड़ शो के जरिए बंगाल में कमल खिलाने के लिए पसीना बहाएगें।
पढ़ें :- महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सभी सेक्टरों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में करे भ्रमण : सीएम योगी
अमित शाह बुधवार को बंगाल में सिंगूर सहित तीन स्थानों पर रोड शो करेंगे। सिंगूर के साथ श्री शाह बुधवार को हावड़ा के डोमजूर और मध्य हावड़ा में भी रोड शो करेंगे। इस रोड शो के जरिये श्री शाह फिर तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोलेंगे। बता दें इसके पहले अमित शाह ने नंदीग्राम सीट से भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के लिए रोड शो कर ताकत दिखायी थी। रोड शो में श्री शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर करारा हमला बोलते हुए कहा था कि इस बार पूरा बंगाल परिवर्तन के मूड में है। नंदीग्राम में मतदान के बाद भाजपा के बड़े नेता दावा कर रहे हैं कि वहां से ममता हार रही हैं।
चौथे चरण में पश्चिम बंगाल की 44 सीटों पर वोटिंग है। चौथे चरण में हावड़ा और कूचबिहार जिले में मतदान किया जाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इससे पहले कूच बिहार में रैली कर चुके हैं।