Bollywood news: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया (Social media) पर काफी एक्टिव रहते हैं। अमिताभ आए दिन अपने ऑफिशियल ब्लॉग (official blog) पर भी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और लाइफ से जुड़ी बातें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। फैंस इनकी पोस्ट और बेहतरीन ब्लॉग का इंतजार करते रहतें हैं।
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
दरअसल, अब हाल ही में बिग बी (BIG B) ने ब्लॉग पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने घर ‘जलसा’ में चमगादड़ अटैक के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि घर में चमगादड़ के घुस आने से घरवाले डरे हुए हैं।
अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में दी जानकारी
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ब्लॉग में बताया कि रोज रात तक उनका काम करना चालू है। ऐसे में वे जल्दी सो जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह इन दिनों दुबई एक्सपो (Dubai Expo) के कैंपेन की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इसके बाद उन्होंने पोस्ट में भी बताया कि एक बार फिर से चमगादड़ उनके घर में घुसा आया।
बिग बी ने लिखा, “और इन सबके बाद खुलासे की बात.. फिर एक और चमगादड़ सामने आया है। तमाम सावधानियों के बावजूद भी एक चमगादड़ घर में घुस आया।”
पढ़ें :- Karishma Tanna hot pic: करिश्मा तन्ना ने ब्लैक आउटफिट में कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने
ट्वीट कर दी ब्रेकिंग न्यूज़
T 3510 – Ladies and gentlemen of the Jury .. news of the hour .. BREAKING NEWS .. would you believe it ..
A Bat , a चमगादर has come into my room .. in Jalsa .. on the 3rd floor .. in my Den ..
badi mushkil se use bahar nikala ..
Corona peecha chodh hi nahin raha !!!— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 25, 2020
अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, “सभी जरूरी डिवाइस इकट्ठा किए जाने लगे जो चमगादड़ को रोकने और उनसे छुटकारा दिलाए और डरे सहमे घरवालों को राहत दे। नहीं…मुझे ईएफ ब्रिगेड से कोई सलाह नहीं चाहिए…पर आपके पास कुछ नया है ,जो हमने आज तक ट्राई नहीं किया है तो उसे जरूर हमारे सामने लाएं। हमने धुंआ किया, सैनिटाइज्ड लिक्विड छिड़का, इलेक्ट्रॉनिक रिपेलेंट गैजेट और इन सबसे ज्यादा प्रैक्टिकल है-नीलगिरी के तेल का सभी जगह छिड़काव करना…।”