मुंबई: साइंस फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ (‘Kalki 2898 AD’) की अनाउंसमेंट की हुई है, तबसे इसे लेकर बज बना हुआ है. फिल्म को नाग अश्विन डायरेक्ट (Nag Ashwin Direct) कर रहे हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी लीड और अहम रोल में हैं.
पढ़ें :- Video-Viral : अभिषेक और ऐश्वर्या की कमाल की दिखी बॉन्डिंग, बेटी के स्कूल फंक्शन का किया अटेंड
फैंस बेसब्री से फिल्म के टीजर, ट्रेलर और रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. फैंस की इस एक्साइटमेंट के बीच मेकर्स ने फिल्म से अमिताभ बच्चन के फर्स्ट लुक को रिवील किया है, साथ ही ये भी वादा किया रविवार को फिल्म को लेकर एक बड़ी अनाउंसमेंट की जाएगी.
𝐓𝐡𝐞 𝐭𝐢𝐦𝐞 𝐡𝐚𝐬 𝐜𝐨𝐦𝐞 𝐭𝐨 𝐤𝐧𝐨𝐰 𝐰𝐡𝐨 𝐡𝐞 𝐢𝐬!
Exclusively on @StarSportsIndia at 7:15 PM on April 21st.#Kalki2898AD @SrBachchan @ikamalhaasan #Prabhas @deepikapadukone @nagashwin7@DishPatani @Music_Santhosh @VyjayanthiFilms @Kalki2898AD #IPLonStar pic.twitter.com/pFtsBYK9sR
— Kalki 2898 AD (@Kalki2898AD) April 20, 2024
पढ़ें :- Prabhas injured: प्रभास को घुटने मे लगी चोट, फैंस से मांगी माफी कहा -मैं जल्द ही आपसे...
‘कल्कि 2898 एडी’ के फर्स्ट लुक में अमिताभ बच्चन को रफ्ड आउटफिट में देखा जा सकता है. वह एक मंदिर के अंदर बैठे हैं. उनकी सिर्फ आंखें दिख रही हैं और वह तिरछे बैठे हुए मिस्टीरियस तरह से आ रही रोशनी को तरफ देख रहे हैं. पीछे काफी डार्क बैकग्राउंड है. जिस पर रोशनी पड़ रही है, तो बड़े-बड़े खंभे दिख रहे हैं.