Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. वृंदावन की गलियों में घूमते दिखा अनिरुद्धाचार्य का हमशक्ल, Video देख टिक गई लोगों की नजरें

वृंदावन की गलियों में घूमते दिखा अनिरुद्धाचार्य का हमशक्ल, Video देख टिक गई लोगों की नजरें

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

Viral Videos : वृंदावन की गलियों में ह एक अद्भुत नजारा देखने को मिला।  जिसे इसे देखकर लोगों की नजरें टिक गईं। ये नजारा किसी और का नही बल्कि एक मशहूर कथावाचक के हमशक्ल है। बाबा अनिरुद्धाचार्य जो अपने बातों को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।  अब यहाँ अनिरुद्धाचार्य जैसा ही दिखने वाला एक शख्स घूमते दिखा, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोगों की नजरें उस पर टिक गईं। पहली नजर में तो सबको यहीं लगा कि शायद ये स्वामी अनिरुद्धाचार्य ही हैं।  लोगों ने  जब गौर से देखा तो वे स्वामी अनिरुद्धाचार्य नहीं, कोई और निकला, जो दिखने में बिल्कुल बाबा  अनिरुद्धाचार्य के  दिखता है। इस शख्स का चेहरा और कद-काठी बिल्कुल स्वामी अनिरुद्धाचार्य की तरह ही है, जिसे देखने के बाद किसी की भी नजरें धोखा खा जाएं। फिलहाल, शख्स का यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- VIDEO-कलयुगी औलाद : विधवा मां से बेटी कुछ तो फायदा उठाओ और मुझे एक अमीर बाप दे दो...

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का हमशक्ल

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स को भगवा वस्त्रों में  अनिरुद्धाचार्य की तरह, वृंदावन की गलियों में भक्ति भाव के साथ भ्रमण करते दिख रहा है। उसकी चाल-ढाल, हाव-भाव और रंग-रूप स्वामी अनिरुद्धाचार्य से इतनी मिलती-जुलती है कि लोग उसे देख हैरान रह गए और उसे स्वामी अनिरुद्धाचार्य का हमशक्ल बताने लगे। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर पर लोगों को खूब एंजॉय कराया । कुछ यूजर्स ने रिएक्शन देना शुरू कर दिये हैं ।  “लगता है गुरू जी का भी डुप्लीकेट आ गया।”

सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहते हैं अनिरुद्धाचार्य

बाबा के अक्सर वीडियो सोश्ल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। शल मीडिया पर इनके मीम्स भी खूब देखे जाते हैं। आचार्य जी गौरी गोपाल नामक एक आश्रम भी चलाते हैं। जहां वे गरीब और बेसहारा लोगों को आश्रय देने का काम करते हैं।

 

पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता

 

Advertisement