Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Chhoriyan Chali Gaon winner : अनीता हसनंदानी ने जीती ‘छोरियां चली गांव’ की ट्रॉफी, विनर बनने के बाद गांववालों को दी बड़ा तोहफा

Chhoriyan Chali Gaon winner : अनीता हसनंदानी ने जीती ‘छोरियां चली गांव’ की ट्रॉफी, विनर बनने के बाद गांववालों को दी बड़ा तोहफा

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

टीवी शो ‘छोरियाँ चली गाँव’ लंबे समय से सुर्खियों बना हुआ था। अब जिसका ग्रेंड फ़िनाले हो चुका है।शो  में एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।  शो 2 महीने तक चला, जिसमें एक से बढ़कर एक ग्लैमरस और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस ने हिस्सा लिया, लेकिन शो के आखिरी तक अनीता हसनंदानी और कृष्णा श्रॉफ पहुंची । जिनमें मुकाबला थोड़ा कांटे वाला हो गया था, लेकिन अनीता की सूझबूझ ने उन्हें शो जीतने में मदद की।

पढ़ें :- इस क्रिकेटर पर दिल हार बैठी 'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट, कर रही हैं सीक्रेट रोमांस, 2026 में करेंगी शादी?

ढोल-ताशों के बीच हुई विनर की अनाउंसमेंट

शो का ग्रैंड फिनाले काफी शानदार था ।  गांव में ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ अनीता के विनर बनने की अनाउंसमेंट की गई।  इस दौरान गांववालों के चेहरे पर भी बेहद खुश साफ झलक रही थी. फिनाले एपिसोड में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स ने शानदार परफॉर्मेंस दी. शो के होस्ट रणविजय सिंह ने अनीता को ट्रॉफी थमाई और उनकी जीत पर बधाई दी।

जीत के बाद अनीता की दिल की बात

शो को जीतने के बाद अनीता ने कहा, ‘मैंने जब से शो को अपनी रजामंदी थी, मैं जानती थी, यह शो मुझे मेरे कंफर्ट जोन से बाहर निकालेगा, मैं उसके लिए तैयार भी हुई, मैंने जितना सोचा था, उससे कहीं ज्यादा सीखा और ग्रो किया. जीत को लेकर मैंने पहले ही कह दिया था, कि यह शो तो मैं ही जीतूंगी, और आज वो सच हो गया, और यह मेरे पूरे परिवार की जीत है.

पढ़ें :- VIDEO : रवीना टंडन ने एयरपोर्ट पर उठाकर फेंका कचरा, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ

गांववालों के लिए छोरियों का नेक कदम

शो का मकसद सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि गांववालों की मदद और उनके संघर्ष को समझना भी था. फिनाले में सभी ‘छोरियों’ ने गांववालों के लिए कुछ न कुछ करने का वादा किया. अनीता हसनंदानी ने शगुना बाई के पोते की पूरी पढ़ाई का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली, डॉली जावेद ने किरण और उनकी मां को 60,000 रुपये और एक सिलाई मशीन गिफ्ट की. सुरभि मेहरा ने विनायक स्कूल में बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का वादा किया. कृष्णा श्रॉफ ने मनीष को खेती के लिए 1 लाख रुपये दिए.

गांव में बिताए पलों ने बदली सोच

शो के दौरान सभी एक्ट्रेसेस ने गांव की लाइफ को पूरी ईमानदारी से जी. किसी ने गाय का दूध निकाला, तो किसी ने कुएं से पानी भरा. शो ‘छोरियां चली गांव’ ने दिखाया कि ग्लैमर की दुनिया से जुड़ी ये एक्ट्रेसेस भी गांव के जीवन को समझ सकती हैं, और समाज के लिए कुछ अच्छा कर सकती हैं.

 

पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता

 

 

 

Advertisement