Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Ankita Bhandari Murder Case : अंकिता हत्याकांड के मुख्यारोपी के पिता व बड़े भाई अंकित ओबीसी आयोग उपाध्यक्ष भाजपा से निष्कासित

Ankita Bhandari Murder Case : अंकिता हत्याकांड के मुख्यारोपी के पिता व बड़े भाई अंकित ओबीसी आयोग उपाध्यक्ष भाजपा से निष्कासित

By संतोष सिंह 
Updated Date

Ankita Bhandari Murder Case : अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) में आरोपित पुलकित आर्य (Pulkit Arya) के बड़े भाई, अंकित आर्य (Ankit Arya)   को उत्तराखंड सरकार (Government of Uttarakhand) ने पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष पद (Backward Classes Commission Vice-Chairman Post) से हटा दिया है। समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) की ओर से संबंधित आदेश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही उन्हें अंकित और उनके पिता को भाजपा (BJP) से निकाल दिया गया है।

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार

पुलकित आर्य (Pulkit Arya)  के इस जघन्य वारदात में शामिल होने की घटना सामने आने के बाद, हरिद्वार निवासी उसके परिवार का सियासी दखल चर्चाओं में आ गया था। पुलकित आर्य (Pulkit Arya)   के पिता विनोद आर्य (Ankit Arya) , पूर्व में दर्जाधारी रह चुके हैं, जबकि उसका बड़ा भाई अंकित ओबीसी आयोग में उपाध्यक्ष (Vice President in Ankit OBC Commission) था।

अंकित की नियुक्ति इसी साल चुनाव आचार संहिता (Election Code of Conduct) लगने से ठीक एक दिन पहले सात जनवरी को गई थी, लेकिन इस मामले में पुलकित आर्य (Pulkit Arya)  की भूमिका सामने आने के बाद सरकार और संगठन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया था। इसी क्रम में सरकार ने अंकित आर्य (Ankit Arya)  को तत्काल प्रभाव से पद मुक्त कर दिया है। इसी के साथ भाजपा (BJP) ने भी अंकित आर्य (Ankit Arya) और विनोद आर्य (Vinod Arya) को पार्टी से निकाल दिया है

Advertisement