मुंबई। एंटीलिया केस और मनसूख हिरने की मौत के मामले की जांच कर रही एनआईए को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एनआईए ने एंटीलिया केस में सचिन वाजे की मदद करने वाले मुंबई पुलिस के अधिकारी रियाज काजी को रविवार गिरफ्तार किया है।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
वहीं, सचिन वाजे अभी एनआईए की हिरासत में है। बता दें कि, सचिन वाझे की तरह है रियाज काजी एक असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर है। एंलीलिया केस में भूमिका पाए जाने के बाद अब मनसूख हिरने की मौत मामले में एनआईए इसकी जांच करेगी। 5 मार्च को मुंबई में मनसूख की लाश मिली थी।
बताया जाता है कि 25 फरवरी को अंबानी के घर के पास जिस गाड़ी को खड़ी की गई थी, वह मनसूख की ही थी। इसके बाद 13 मार्च को सचिन वाझे को गिरफ्तार किया गया।