Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोई भी मसला हमारे लिए ‘विराट’ और ‘गंभीर’ नहीं, इकाना में हुए विवाद पर यूपी पुलिस ने किया मजेदार ​ट्वीट

कोई भी मसला हमारे लिए ‘विराट’ और ‘गंभीर’ नहीं, इकाना में हुए विवाद पर यूपी पुलिस ने किया मजेदार ​ट्वीट

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सोमवार को लखनऊ सुपर जॉइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिड़ंत हुई थी। इस मैच को रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु ने जीत लिया। हालांकि, इस मैच में हुआ विवाद चर्चाओं का विषय बना। दरअसल, आरसीबी के खिलाड़ी विराट कोहली और एलएसजे के नवीन के बीच मैदान पर कहासुनी हो गई।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

मैच के साथ यह विवाद खत्म नहीं हुआ। मैच खत्म होने के बाद एलएसजी के कोच गौतम गंभीर और आरसीबी के विराट कोहली के बीच कहासुनी हुई, जिसकी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। इस वायरल फोटो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए यूपी पुलिस ने लिखा ​है कि, ‘कोई भी मसला हमारे लिए ‘विराट’ और ‘गंभीर’ नहीं, किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत 112 डायल करें’।

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव

यूपी पुलिस का ये पोस्ट लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही लोग इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। इस फोटो को लेकर यूपी पुलिस ने यूपी डायल 112 का प्रमोशन शुरू कर दिया। यूपी पुलिस ने लिखा है कि, बहस से परहेज़ करें, हमें कॉल करने में नहीं। किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें।

Advertisement