बालों पर स्किन पर मौसम का असर सबसे पहले पड़ता है। बारिश के मौसम में ये परेशानियां और भी बढ़ जाती है। बारिश के मौसम में बालों को और अधिक ध्यान देने की जरुरत होती है। बालों पर ध्यान न देने से बाल रुखे, कमजोर और झड़ना और चमक छिन जाती है।
पढ़ें :- Dry hair quickly in winter: सर्दियों में बालों को जल्दी सूखाने के लिए फॉलो करें ये फटाफट ट्रिक
इस मौसम में आप बालों की खोई हुई चमक को दोबारा वापस लाने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकती है। चावल का पानी बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। बालों को खोई हुई चमक को लौटाने के लिए बालों में चावल का पानी (Rice Water) लगा सकती है।
डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है
इसके लिए बालों को अच्छे से धो लें और फिर बालों में चावल का पानी (Rice Water) लगाएं। इसे कम से कम 15 से 20 मिनट तक लगाएं रखे और फिर बालों को सुखाएं। चावल के पानी (Rice Water) को बालों में लगाने से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है।
पढ़ें :- Cracked heels: सर्दियां आते ही फटने लगती हैं एड़ियां, तो इन टिप्स को फॉलो करके बनाएं पैरों को खूबसूरत और सॉफ्ट
झड़ रहे बालों के लिए भी चावल का पानी (Rice Water) इस्तेमाल कर सकती है। इसके नियमित यूज से बालों का झड़ना कम हो जाता है। इससे बाल अच्छे होते है। ध्यान रहे कभी भी अगर चावल के पानी का यूज करें तो नियमित इस्तेमाल करें। चावल का पानी लगाने के बाद बालों को धूले जरुर।इससे बालों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।