नई दिल्ली: एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अब बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म का नाम ‘अर्द्ध’ (Ardh) है, जिससे जुड़ा उनका पोस्टर भी रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में रुबीना दिलैक ‘मधु’ का किरदार अदा करती नजर आएंगी।
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
फिल्म का पोस्टर रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा किया। उनकी इस पोस्ट ने फैंस की भी एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। अब टीवी के बाद लोग उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं।
‘अर्द्ध’ से जुड़ा पोस्टर शेयर करते हुए रुबीना दिलैक ने लिखा, ‘मेरे प्यारे लोगों, ‘अर्द्ध’ से ‘मधू’ के तौर पर खुद को पेश करने के लिए महाशिवरात्री से बेहतर कौन सा दिन हो सकता है। हर हर महादेव। जय शिरगुल महाराज…।’ बता दें कि एक्ट्रेक की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। रुबीना दिलैक की इस पोस्ट को अभी तक 97 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है।
रुबीना दिलैक की डेब्यू मूवी को लेकर फैंस ने तो उन्हें खूब सारी बधाइयां दी ही हैं। साथ ही सेलिब्रिटीज भी उनकी सराहना करते नजर आए। हिना खान ने रुबीना दिलैक के पोस्टर पर कमेंट करते हुए लिखा, “रॉक इट लव…।” एक्ट्रेस सृष्टि रोडे ने लिखा, “वूहू, बहुत सारी बधाइयां…।” इनके अलावा पंजाबी सिंगर इंदर चहल ने भी एक्ट्रेस को बधाइयां दीं। बता दें कि रुबीना दिलैक के साथ फिल्म ‘अर्ध’ में एक्टर राजपाल यादव, एक्टर हितेन तेजवानी और कुलभूषण खरबंदा मुख्य भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे।