नई दिल्ली। बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने वीडियोकॉन लोन मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) चंदा कोचर (Chanda Kochhar) और उनके पति दीपक कोचर की गिरफ्तारी को ‘अवैध’ करार दिया। बार एंड बैंच की रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने 6 फरवरी को इस मामले पर सुनवाई करते हुए यह बात कही।
पढ़ें :- पश्चिम बंगाल में भर्ती अनियमितता मामले में टीएमसी नेता कुंतल घोष को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत,रखी ये शर्तें
यह फैसला जस्टिस अनुजा प्रभुदेसाई (Justice Anuja Prabhudesai) और जस्टिस एनआर बोरकर (Justice NR Borkar) की डिवीजन बेंच ने सुनाया है। कोर्ट ने 9 जनवरी 2023 को कोचर दंपति को जो अंतरिम जमानत दी थी उसी की पुष्टि करते हुए यह फैसला सुनाया गया है।