नई दिल्ली। प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में गोलियां मार कर हत्या से पूरा यूपी हिल गया। ये घटना तब हुई जब पुलिस अतीक और अशरफ को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी। इस दौरान मीडियाकर्मी अतीक-अशरफ (Atique-Ashraf) से सवाल पूछ रहे थे तभी इन दोनों को ताबड़तोड़ गोलियां मार दी गई।
पढ़ें :- Pegasus Hacking Controversy : US कोर्ट ने NSO ग्रुप को सुनाई सजा, WhatsApp की बड़ी जीत
इसके फौरन यूपी में धारा-144 लागू करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के सरकारी आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई। इस हत्याकांड को लेकर सियासत भी गरमा गई है। समाजवादी पार्टी-कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल अतीक-अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्या को लेकर सवाल उठा रहे हैं। इसी बीच राज्यसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के वरिष्ठ कपिल सिब्बल ने भी अतीक-अशरफ हत्याकांड पर 8 सवाल उठाए हैं।
जानिए कपिल सिब्बल ने क्या उठाए सवाल?
कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने ट्वीट पर लिखा, आर्ट ऑफ एलिमिनेशन!, अजीब बात है- रात 10 बजे मेडिकल चेकअप के लिए ले गए, कोई मेडिकल इमरजेंसी नहीं थी, पीड़ितों को चलवाया, मीडिया से बात करने दी। इसके अलावा मौके पर मौजूद हत्यारे एक दूसरे को जानते नहीं थे। उनके पास 7 लाख से ऊपर के हथियार, अच्छी तरह से शूट करने के लिए प्रशिक्षित और सभी हमलवारों ने आत्मसमर्पण कर दिया।