प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने वाराणसी के चौबेपुर थानाक्षेत्र के बहुचर्चित राम बिहारी चौबे हत्याकांड (Ram Bihari Choubey Murder Case) में क्षेत्रीय विधायक सुशील सिंह (Regional MLA Sushil Singh) को बतौर अभियुक्त तलब किए जाने की मांग में दाखिल निगरानी याचिका पर विधायक को नोटिस जारी किया है।