मारुति ने सेलेरियो के सीएनजी वैरिएंट (Maruti launches CNG variants of Celerio) सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पहली गाड़ी बन गई है। इसको 17 मार्च को लॉन्च किया गया था। इसके उपर कई दिनों से वोटिंग पीरियड चल रहा है। लोगों द्वारा इस कार को काफी पंसद किया जा रहा है। सेलेरियो की कुल बिक्री 6,00,000 यूनिट को पार कर चुकी है।
पढ़ें :- Maruti Suzuki reduced prices : मारुति सुजुकी की इन दो SUV की कीमत गिरी, करें लाखों की बचत
बता दें कि Celerio को S-CNG तकनीक के साथ बाजार में उतारा गया है। Celerio कार को लोगों द्वारा खुब पसंद किया जा रहा है। यह कार लोगों को अपनी तरफ लुभाने में काफी सक्षम शाबित हो रही है। सीएनजी वेरिएंट में नेक्स्ट जेनरेशन ड्यूल जेट, डुअल वीवीटी के-सीरीज 1.0 एल इंजन (Next Generation Dual Jet, Dual VVT K-Series 1.0L Engine) है। यह 5300 आरपीएम पर 41.7kW का Maximum power generated करता है।
इस कार की कीमत 6.58 लाख है। वहीं अगर हम सेलेरियो पेट्रोल वेरिएंट के साथ जाते हैं तो इसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से 6.94 लाख रुपये के बीच तक है।