Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Asad Ahmed Encounter : जया पाल, बोलीं- CM Yogi ने बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई, हो रहा है इंसाफ

Asad Ahmed Encounter : जया पाल, बोलीं- CM Yogi ने बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई, हो रहा है इंसाफ

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में 49 दिन से फरार चल रहे अतीक अहमद (Atique Ahmed)  के बेटे असद व शूटर मोहम्मद गुलाम को झांसी में यूपी पुलिस ने ढेर कर दिया है। पति के हत्यारों के एनकाउंटर की खबर मिलते ही उमेश की पत्नी जया की प्रतिक्रिया सामने आई है। जया ने दोनों हाथ जोड़कर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमारे पिता समान है। उन्होंने जो किया वह अच्छा किया है, बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई, इंसाफ हो रहा है, आगे भी इंसाफ मिलेगा।

पढ़ें :- मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी के गुर्गे बना रहे गैंगस्टरों का नया गिरोह; UP पुलिस हुई अलर्ट

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने भी अच्छा काम किया है। मैंने मुख्यमंत्री पर सब कुछ छोड़ा है। प्रशासन न्याय दिला रहा है। जो हो रहा है वो अच्छा हो रहा है। ईश्वर ने जो किया अच्छा किया है। वहीं उमेश पाल की मां शांति देवी ने बेटे के हत्यारों का एनकाउंटर होने पर कहा कि आज पुलिस ने जो किया है, इसी तरह सरकार करती रहे, मेरे बेटे की आत्मा को शांति मिलेगी।

पढ़ें :- Video: अमेठी कांड के आरोपी चन्दन वर्मा को एनकाउंटर में लगी गोली; रोते हुए वीडियो वायरल

कैसे असद और गुलाम तक पहुंची एसटीएफ?

24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case)  के बाद से ही पुलिस शूटरों के पीछे लगी हुई है। असद ने इस दौरान कई ठिकाने बदले। उसके दिल्ली में छिपने की भी सूचना पुलिस को मिली थी। पिछले दिनों ही प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) और यूपी एसटीएफ (UP STF) ने झांसी से शूटरों के 2 मददगारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली थी कि झांसी में अतीक अहमद (Atique Ahmed) के पुराने करीबी ने असद और मोहम्मद गुलाम को पनाह दी थी। इसके बाद यूपी एसटीएफ (UP STF)  ने झांसी के पास अपने सर्विलांस टीम को एक्टिव किया था।

Advertisement