Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Asad Encounter: अखिलेश के बाद डिंपल ने भी उठाया एनकांउटर पर सवाल – ‘दे डाला ये बड़ा बयान ‘

Asad Encounter: अखिलेश के बाद डिंपल ने भी उठाया एनकांउटर पर सवाल – ‘दे डाला ये बड़ा बयान ‘

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Asad Encounter: अतीक अहमद (Ateek Ahmed) के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) के एनकाउंटर पर सियासी घमासान शुरु हो गया है। अखिलेश यादव, औवेसी और अन्य विभिन्न राजनैतिक दलों की तरफ से बयानबाजी का सिलसिला जारी है। इस क्रम में  सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बाद अब डिंपल यादव ने भी सवाल उठाया है।

पढ़ें :- Holiday in UP : यूपी में 20 नवंबर को रहेगी छुट्टी, निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी किया

उत्तर प्रदेश में फेक एनकाउंटर हो रहे है

डिंपल यादव ने कहा कि ‘लगातार उत्तर प्रदेश में फेक एनकाउंटर हो रहे है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है, प्रजातांत्रिक देश है और यहां कुछ रुल्स और रेगुलेशन है जिसके तहत देश चलता है इन सभी रुल्स और रेगुलेशन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। ‘ये बातें डिंपल यादव वे मैनपुरी में मीडिया से बात चीत के दौरान कही।

असद और गुलाम उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी थे

आपको बता दें कि  माफिया अतीक अहमद (Ateek Ahmed) के बेटे असद (Asad )और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। दोनों का एनकाउंटर झांसी में हुआ।असद और गुलाम उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी थे, जो वारदात के बाद से लगातार फरार चल रहे थे। एनकाउंटर में ढेर हुए असद के और गुलाम के शव का शुक्रवार देर रात 2:30 बजे तक पोस्टमार्टम हुआ। इसमें तीन डॉक्टरों के पैनल शमिल थे।

बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि अतीक के बेटे असद को दो गोलियां लगीं थीं। एक गोली पीछे से पीठे में लगकर दिल और सीने को चीरते हुए बाहर निकल गई।

जबकि दूसरी गोली सीने में लगी और गले में जाकर फंस गई। वहीं, शूटर गुलाम को सिर्फ एक गोली लगी, जो पीठ में लगकर दिल व सीने को चीरते हुए बाहर निकल गई। बताया जा रहा है कि, दाेनों शवों के पोस्टमार्टम करने में करीब 5 घंटे का वक्त लगा। इस दौरान पूरे पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…
Advertisement