नई दिल्ली। एआईएमआईएम(AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने चीन सीमा विवाद मामले को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर तगड़ा व्यंग किया है। ओवैसी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी चीन पर बोलने से हमेशा डरते हैं। यहां तक कि चाय में चीनी(Suger) तक भी नहीं डालते कि कहीं चीन न निकल आए।
पढ़ें :- राहुल गांधी का सीधा अटैक, बोले-अगर पीएम मोदी ने पढ़े होते संविधान तो नहीं फैलाते नफरत
इतना ही नहीं ओवैसी ने कश्मीर में पिछले दिनों में हुई आतंकियों द्वारा आम नागरिकों की हत्या के भी मामले को आड़े हांथो लेते हुए मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान(Pakistan) की ओर से आतंकवादी आ रहे हैं। आपने उनसे सीजफायर किया है, लेकिन ड्रोन से हथियार आ रहे हैं। आपके पास आतंकवाद से निपटने के लिए कोई पॉलिसी(Policy) ही नहीं है। कश्मीर में जिस तरह से टारगेट किलिंग हो रही है, उससे निपटने के लिए भी आपके पास कोई नीति नहीं है।
24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी20 विश्व कप के मैच को लेकर ओवैसी ने कहा, हम भारत के प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि फौज के 9 सिपाही मारे गए हैं और 24 तारीख को इंडिया और पाकिस्तान(Pakistan) का टी-20 कराने की तैयारी है। क्या आपने नहीं कहा था कि भारत के सैनिक मर रहे हैं और मनमोहन सिंह की सरकार पाकिस्तान को बिरयानी खिला रही है। आज पाकिस्तान कश्मीर(Kashmir) में भारत के गरीबों की जानों से टी-20 खेल रहा है, लेकिन आप क्या कर हैं। कश्मीर में आईबी, अमित शाह क्या कर रहे हैं।