Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ashish Kumar Singh Ashu Jeevan Parichay: जिससे मिलते हैं उसके ही हो जाते हैं आशीष कुमार सिंह ‘आशू’, ऐसा है राजनीति का सफर

Ashish Kumar Singh Ashu Jeevan Parichay: जिससे मिलते हैं उसके ही हो जाते हैं आशीष कुमार सिंह ‘आशू’, ऐसा है राजनीति का सफर

By शिव मौर्या 
Updated Date

Ashish Kumar Singh Ashu Jeevan Parichay: लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति का ककहरा पढ़ने वाले आशीष कुमार सिंह ‘आशू’  (Ashish Kumar Singh ‘Ashu’) 2017 विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक चुने गए। भाजपा के टिकट पर हरदोई की बिलग्राम-मल्लांवा (bilgram-mallanwa) विधानसभा सीट से उन्होंने जीत हासिल की थी। विधायक बनने के बाद भी आशीष कुमार सिंह अपने विधानसभा में बेहद ही सक्रिय रहते हैं। लिहाजा, इनकी गिनती जमीनी नेताओं में होती है।

पढ़ें :- Baghpat News : नए संसद भवन के सामने खुद को आग लगाने वाले जितेंद्र की मौत, छपरौली में पुलिस अलर्ट

जीवन शौली…
भाजपा (BJP) के टिकट पर आशीष कुमार सिंह ‘आशू’ (Ashish Kumar Singh ‘Ashu’) पहली बार हरदोई के निर्वाचन क्षेत्र-159, बिलग्राम-मल्लांवा से चुने गए। इनका जन्म 26 जनवरी 1981 को मल्लावां (हरदोई) में हुआ था। इने पिता का नाम शिवराज सिंह है। इन्होंने अपनी पढ़ाई लखनऊ विश्वविद्यालय से की है। बताया ये भी जाता है कि आशीष कुमार ‘आशू’ की कई भाषाओं में पकड़ काफी अच्छी है। लिहाजा, वो जिससे भी मिलते हैं उन्हीं की भाषा में बात करने लगते हैं। ऐसे में हर व्यक्ति उन्हें अपने ही क्षेत्र का समझने लगता है।

राजनीतिक का इतिहास….
आशीष कुमार ‘आशू’ (Ashish Kumar Singh ‘Ashu’)  छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हो गए थे। शुरू से ही वो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीवी) से जुड़े और छात्रों को लेकर कई बार आंदोलन भी किया। इसके चलते 2006 में इन्हें जेल भी जाना पड़ा था। बताया जाता है कि वो संघ से भी जुड़े थे। 2017 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने इन्हें हरदोई की बिलग्राम-मल्लांवा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था। चुनाव में आशीष कुमार सिंह आशू ने बड़े अंतर से जीत हासिल कर विधानसभा पहुंचे थे।

ये है पूरा सफरामा…
नाम — आशीष कुमार सिंह ‘आशू’
पिता — शिवराज सिंह
जन्‍म तिथि — 26 जनवरी, 1981
जन्‍म स्थान — मल्लावां (हरदोई)
जाति — पिछड़ी जाति (कुर्मी)
शिक्षा — स्नातकोत्तर, पी0एच0डी0
विवाह तिथि — 13 फरवरी, 2013
पत्‍नी का नाम — प्रतिभा
सन्तान — एक पुत्र
व्‍यवसाय — कृषि, पत्रकारिता

राजनीतिक योगदान…
मार्च 2017 — सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
अन्‍य जानकारी — छात्र आन्दोलन में जिला कारागार लखनऊ में 2006 मे बंदी रहे।

पढ़ें :- Kanpur News: डेढ़ साल के मासूम बच्चे की पानी से भरे टब में गिरने से तड़प तड़पकर मौत
Advertisement