Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Ashoka Stambh Controversy: शेर के दांत होंगे तो दिखाएगा ही, एक्टर ने दिया Owaisi को करारा जवाब

Ashoka Stambh Controversy: शेर के दांत होंगे तो दिखाएगा ही, एक्टर ने दिया Owaisi को करारा जवाब

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Ashoka Pillar Controversy: पीएम मोदी (PM MODI) ने सोमवार को नए संसद भवन के राष्ट्रीय चिह्न अशोक स्तंभ (National Emblem Ashoka Pillar) का अनावरण कर दिया है, जिसे लेकर विपक्ष ने आपत्ति भी व्यक्त की है। हैदराबाद के सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने इसे संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन कहा है।

पढ़ें :- गोविंदा और भांजे कृष्णा के बीच रिश्ते इस वजह से हुए थे खराब; अभिनेता ने खुद किया बड़ा खुलासा

आपको बता दें, इसी दौरान एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) भी अशोक स्तंभ के विवाद में कूद पड़े हैं और विरोधियों को करारा उत्तर भी दे डाला है।

पढ़ें :- Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार ने जारी किया अलर्ट, खुद को सेफ करने के लिए फटाफट करें ये काम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस विवाद में ट्वीट करते हुए अनुपम खेर ने लिखा है कि अरे भाई! शेर के दांत होंगे तो दिखाएगा ही! आख़िरकार स्वतंत्र भारत का शेर है। ज़रूरत पड़ी तो काट भी सकता है! जय हिंद!” एक्टर ने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो को भी साझा किया जिसमें राष्ट्रीय चिह्न अशोक स्तंभ भी दिखाई दे रहा है।

बता दें कि विवेक अग्निहोत्री ने इस मुद्दे पर प्रशांत भूषण के ट्वीट को साझा करते हुए लिखा, ‘अर्बन नक्सल बिना दांतों वाला शांत शेर चाहते हैं, ताकि वे इन्हें पालतू जानवरों की तरह इस्तेमाल कर सके।’ एक अन्य ट्वीट में डायरेक्टर ने लिखा, ‘सेंट्रल विस्टा के नए राष्ट्रीय प्रतीक ने एक बात साबित कर दी है कि अर्बन नक्सलों को केवल एंगल बदलकर मूर्ख बनाया जा सकता है। खास तौर पर नीचे के एंगल से।’

पढ़ें :- TMC उम्मीदवार ‘इंडिया’ गठबंधन के पश्चिम बंगाल में सच्चे प्रतिनिधि, इस वजह से नहीं बन पाई बात : ​अभिषेक बनर्जी

 

Advertisement