Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Happy Janmashtami 2021 : प्रियजनों को जन्माष्टमी पर भेजें ये बधाई संदेश , मिलेगा नन्द लाल का आशीर्वाद

Happy Janmashtami 2021 : प्रियजनों को जन्माष्टमी पर भेजें ये बधाई संदेश , मिलेगा नन्द लाल का आशीर्वाद

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। हिंदू पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि (Ashtami Tithi) पर रोहिणी नक्षत्र (Rohini Nakshatra)  में हुआ था। इसीलिए हर साल इसी संयोग पर कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) मनाई जाती है। साल 2021 श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 30 अगस्त, सोमवार को मनाया जाएगा। अष्टमी तिथि (Ashtami Tithi)  29 अगस्त, रात 11:25 बजे शुरू होगी, जो 30 अगस्त रात 1:59 बजे तक रहेगी। इसीलिए इस साल पर्व 30 अगस्त को होगा।

पढ़ें :- Ravi Pradosh vrat 2024 shubh muhurat : रवि प्रदोष व्रत में करें श्री महेश्वराय नम: का जप , जानें तिथि और पूजन विधि

जन्माष्टमी शुभकामना संदेश

फूलों में सज रहे हैं, श्री वृंदा बिपिन बिहारी।

और संग में सज रही हैं, श्री वृषभानु की दुलारी।

Happy Janmashtami 2021

पढ़ें :- Ganga Saptami 2024 : गंगा सप्तमी पर दीपदान का विधान है, गंगा में डुबकी और दान से होती है मनोकामना पूर्ण

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम।

कौन कहता है भगवान आते नहीं, तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं।

Happy Janmashtami 2021

नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की।

आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की।

पढ़ें :- 04 मई 2024 का राशिफलः शनिवार के दिन इन राशि के लोगों की आर्थिक दिशा में किए गए प्रयास सफल होंगे

Happy Janmashtami 2020

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम।

लोग करें मीरा को यूं ही बदनाम।

सांवरे की बंसी को बजने से काम।

राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम।

जन्माष्टमी 2021 की हार्दिक शुभकामना

पढ़ें :- Varuthini Ekadashi : वरुथिनी एकादशी व्रत करने से सभी पाप भी मिट जाते है, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त

पलकें झुकें और नमन हो जाए,

मस्तक झुके और वंदन हो जाए,

ऐसी नजर कहां से लाऊ, मेरे कन्हैया

कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं।।

Happy Janmashtami 2021

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो

दिल की हर इच्छा पूरी होगी

पढ़ें :- Vastu Tips : पीपल के पत्ते चमका सकते है किस्मत , करें ये उपाय

कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ

उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी

Happy Janmashtami 2021

कृष्ण जिनका नाम,

गोकुल जिनका धाम,

ऐसे श्री कृष्ण भगवान को

हम सब का प्रणाम,

Happy Janmashtami 2021

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए

आप खुशियों के दीप जलाएं

परेशानी आपसे आंखे चुराए

कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं

Happy Janmashtami 2021

छीन लूं तुझे दुनिया से

मेरे बस में नहीं,

मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकाल दे,

ये भी किसी के बस में नहीं

Happy Janmashtami 2021

माखन चुराकर जिसने खाया,

बंसी बजाकर जिसने नचाया,

खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,

जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया

Happy Janmashtami 2021

Advertisement