Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asia Cup 2022 India-Hong Kong Live: भारत को लगा दूसरा झटका, केएल राहुल हुए आउट

Asia Cup 2022 India-Hong Kong Live: भारत को लगा दूसरा झटका, केएल राहुल हुए आउट

By शिव मौर्या 
Updated Date

Asia Cup 2022 India-Hong Kong Live:एशिया कप 2022 में भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच भिड़ंत चल रही है। भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा है। भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा है। रोहित शर्मा पवेलियन वापस लौट गए हैं। इसके बाद केएल राहुल भी पवेलियन लौट गए हैं। बता दें कि, हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है, जबकि भारत बल्लेबाजी करेगा। भारत का एशिया कप में दूसरा मुकाबाला है। वहीं, प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या को जगह नहीं मिली है।

पढ़ें :- T20 WC Warm-Up Match: टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्मअप मैचों का शेड्यूल जारी; जानें भारत की कब और किससे होगी भिड़ंत

बताया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है। उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि, पिछले मैच में हार्दिक पांड्या ने कमाल का प्रदर्शन किया था और पाकिस्तान को चीत कर दिया था। बता दें कि, पहला मुकाबाला भारत ने पाकिस्तान के साथ खेला था। इस मुकाबाले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था।

भारत की प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

हॉन्ग कॉन्ग की प्लेइंग इलेवनः
निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर

पढ़ें :- Rohit Sharma Last Match for MI: आज मुंबई की जर्सी में आखिरी बार दिखेंगे हिटमैन! लखनऊ के खिलाफ खेलना चाहेंगे यादगार पारी
Advertisement