Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asia Cup 2023: कल से शुरू होगा एशिया कप 2023 का महामुकाबला, पहले मैच में पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगी भिड़ंत

Asia Cup 2023: कल से शुरू होगा एशिया कप 2023 का महामुकाबला, पहले मैच में पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगी भिड़ंत

By शिव मौर्या 
Updated Date

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की शुरूआत 30 अगस्त यानी बुधवार से होने जा रहा है। टूर्नामेंट के आगाज मैच में मेजबान पाकिस्तान का मुकाबला नेपाल से होगा। नेपाल की टीम पहली बार इतने बड़े मंच पर प्रतिस्पर्धा करती नजर आएगी। वहीं, पाकिस्तान की टीम आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन टीम है। वहीं, 31 अगस्त को दूसरा मैच श्रीलंका में खेला जाएगा, जो श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच आयोजित होगा। ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान चार मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि श्रीलंका को फाइनल समेत कुल 9 मैचों की मेजबानी करने का मौका मिला है। ये टूर्नामेंट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेला जाएगा।

पढ़ें :- टीम इंडिया के शेर 150 रन पर ढेर, पर्थ में कंगारूओं के पेस अटैक के आगे भारतीय टीम का हुआ बंटाधार

पाकिस्तान के सामने रहेगी दोहरी चुनौती
एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के सामने दोहरी चुनौती रहेगी। दरअसल, एशिया कप का पहला मैच पाकिस्तान में होगा और उनके खिलाफ नेपाल टीम के युवा खिलाड़ी उतरेंगे। हालांकि, पाकिस्तान टीम के रिकॉर्ड काफी बेहतर हैं इसके बाद भी उन पर दोहरा दबाव देखने को मिलेगा।

पाकिस्तान पहुंच चुकी है नेपाल की टीम
बता दें कि, नेपाल की टीम पहले ही पाकिस्तान पहुंच चुकी है और अपनी तैयारी पुख्ता कर चुकी है। हालांकि, मैदान पर जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो फिर देखने वाली बात होगी। नेपाल की टीम भले ही पाकिस्तान के खिलाफ हार जाए, लेकिन पाकिस्तान को जीतने के लिए मेहनत करनी पड़े तो फिर ये नेपाल की बड़ी मानसिक जीत होगी।

 

पढ़ें :- विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट से 48 घंटे पहले किया संन्यास का ऐलान! फैंस में मच गई खलबली
Advertisement