Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की शुरूआत कुछ ही दिनों में होने जा रही है। एशिया कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से होगा। इसको लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ी इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दिए हैं। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के पांच ऐसे खिलाड़ी खेलेंगे जो भारत को खिताब दिलाने में अपनी अहम भूमिका दिखायेंगे।
पढ़ें :- IND vs AUS : टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को ICC ने सुनाई सजा, सैम कोंस्टास को कंधा मारना पड़ा बहुत भारी
एशिया कप 2023 का 30 अगस्त से आगाज होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से है। यह मैच 2 सितंबर को पल्लेकल में आयोजित होगा। टीम इंडिया को खिताब दिलाने में पांच खिलाड़ी अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसमें सबसे पहला नाम विराट कोहली का है। कोहली के साथ-साथ तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और ईशान किशन अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं।
बत दें कि, तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए अब तक 7 मैचों में 174 रन बनाए हैं। तिलक ने विस्फोटक बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया। इसीलिए उन्हें एशिया कप के लिए टीम में जगह मिली। तिलक यहां भी उम्दा प्रदर्शन कर सकते हैं।
पढ़ें :- ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास और विराट कोहली के बीच हुई कहासुनी, जानिए पूरा मामला