Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Asian Games 7th Day: शूटिंग में गोल्ड से चूके सरबजोत और दिव्या, भारत की झोली में आया सिल्वर

Asian Games 7th Day: शूटिंग में गोल्ड से चूके सरबजोत और दिव्या, भारत की झोली में आया सिल्वर

By Abhimanyu 
Updated Date

Asian Games 7th Day: भारत ने शनिवार को हांगझोऊ (Hangzhou) में चल रहे एशियाई खेल 2023 (Asian Games 2023) के 7वें दिन शूटिंग में एक और सिल्वर मेडल जीता है। भारत के सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस (Sarabjot Singh and Divya TS) को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम फाइनल में चीन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। यह भारत के लिए शूटिंग में 8वां सिल्वर मेडल है। वहीं ओवरऑल यह शूटिंग में भारत के लिए 19वां मेडल था।

पढ़ें :- शूटर अखिल श्योराण ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2024 में गोल्ड पर साधा निशाना, इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में लहराया तिरंगा

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट (10m Air Pistol Mixed Team Event) में मेज़बान चीन ने नंबर वन पर रहते हुए गोल्ड अपने नाम किया। भारतीय जोड़ी ने 14 का स्कोर किया। वहीं चीन ने 16 का स्कोर कर अव्वल नंबर की पोज़ीशन हासिल की। ह सातवें दिन भारत का पहला मेडल था. भारत के खाते में अब तक 34 मेडल्स आ चुके हैं। यह भारत के खाते में ओवरऑल 13वां सिल्वर मेडल था। इसके अलावा भारतीय दल 8 गोल्ड और 13 ब्रॉन्ज मेडल्स भी जीत चुका है।

भारतीय की ओर से मुरली श्रीशंकर ने पुरुषों की लंबी कूद फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मुरली को फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए 7.90 लंबी जम्प की ज़रूरत थी, लेकिन उन्होंने 7.97 मीटर लीग जम्प लगाकर फाइनल में अपना नाम दर्ज करवाया। उन्होंने ये आंकड़ा अपने पहला ही प्रयास में हासिल कर लिया था।

ज्योति याराजी नित्या रामराज ने महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ फाइनल में जगह बना ली है। इस बीच महिला गोल्फ में, अदिति अशोक पदक के करीब हैं और व्यक्तिगत राउंड 3 में पोल ​​पोजीशन पर दिन का समापन किया। साथ ही महिला टीम गोल्फ राउंड 3 में, भारत ने दिन का अंत शीर्ष पर किया।

पढ़ें :- Asian Games 2023: भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, एशियाड खेलों में जीते 100 मेडल
Advertisement