Asian Games: चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचा दिया है। भारतीय टीम ने क्रिकेट इवेंट के फाइनल में श्रीलंका को हारकर गोल्ड मैडल अपने नाम किया। फाइनल मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन आखिरकार भारत की जीत हुई। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराया था।
पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो
एशियन गेम्स के क्रिकेट इवेंट के फाइनल में भारतीय महिला टीम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट 116 रन बनाया और श्रीलंका के खिलाफ 117 रन का लक्ष्य रखा। लेकिन श्रीलंका की टीम इस लक्ष्य को हासिल न कर सकी। श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 97 रन ही बना सकी। भारत ने इस मैच को 19 रनों से जीत लिया।
मैच की हाईलाइट्स
-पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड, हांग्जो में खेले गए इस मैच में भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 45 गेंदों पर 46 रन और जेमिमा रोड्रिग्स ने 40 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली।
-पहली पारी में श्रीलंका की ओर से उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी और इनोका राणावीरा ने 2-2 विकेट झटके।
पढ़ें :- वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग
-दूसरी पारी में श्रीलंका की ओर से बल्लेबाजी करते हुए हसिनी परेरा 25 रन, नीलाक्षी डी सिल्वा 23 रन और ओशादी राणासिंघे 19 रन बनाए।
-दूसरी पारी में भारत की ओर से तितास साधु ने सर्वाधिक 3 विकेट और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 विकेट झटके, जबकि दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर और देविका वैद्य को एक-एक विकेट मिला।