Rampur By-Election: up में तीन सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। मैनपुरी, रामपुर और मुजफ्फरनगर में पोलिंग पार्टियां भी अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो चुकी हैं।
पढ़ें :- नसीम सोलंकी ने जेल में पति से की मुलाकात,जीत की मुबारकबाद दे रो पड़े इरफान
बताया जा रहा है कि रामपुर की सदर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की ओर से प्रत्याशी आसिम रजा रविवार शाम को SSP ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए।
पुलिस-प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
जानकारी के मुताबिक रामपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस उनके कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है।
अखिलेश यादव ने किया ये ट्वीट
वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रामपुर की घटना को लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि रामपुर उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी धरने पर बैठे हैं क्योंकि शासन-प्रशासन मिलकर ऐसा कुचक्र रच रहा है कि सपा के समर्थक मतदान न कर सकें। चुनाव आयोग तत्काल सक्रिय हो और ईमानदारी से चुनाव कराने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की निष्पक्षता सुनिश्चित करे।
पढ़ें :- viral video: मौत से लड़ रहा शख्स KGMU में इलाज के लिए मांगता रहता जिंदगी की भीख, फिर भी नहीं मिला वेंटिलेटर, मौत
रामपुर उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी धरने पर बैठे हैं क्योंकि शासन-प्रशासन मिलकर ऐसा कुचक्र रच रहा है कि सपा के समर्थक मतदान न कर सकें। चुनाव आयोग तत्काल सक्रिय हो और ईमानदारी से चुनाव कराने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की निष्पक्षता सुनिश्चित करे। pic.twitter.com/7F9iEOOeKn
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 4, 2022