Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। कोरोना महामारी के कारण रैलियों पर रोक जारी है। इस बीच चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों और रोड़ शो पर 31 जनवरी तक रोक लगा दी गई है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
इस दौरान चुनाव आयोग ने कहा कि डोर टू डोर प्रचार के दौरान सिर्फ 10 लोग ही जा सकते हैं। बता दें कि, कोरोना संक्रमण और टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा के लिए शनिवार को हुई बैठक में इस पर सहमति बनी। शनिवार को चुनाव आयोग ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और पांच राज्यों के मुख्य स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक वर्चुअल बैठक की।
इस दौरान आयोग की तरफ से कहा गया कि वह फिर से स्थिति की समीक्षा करेगा और भविष्य में फिजिकल रैलियों की इजाजत दी जाए या नहीं इस पर आगे फैसला लेगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच होंगे। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।