Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Astro Moonga Mala: इस चमत्कारी रत्न को मंगलवार दिन करें धारण, सब विपदा – बाधाएं  कट जाती हैं

Astro Moonga Mala: इस चमत्कारी रत्न को मंगलवार दिन करें धारण, सब विपदा – बाधाएं  कट जाती हैं

By अनूप कुमार 
Updated Date

Astro Moonga Mala: रत्न आभूषण व्यक्ति तत्व को सुशोभित करते है। दुनिया में कुछ लोग फैशन के लिए रत्न आभूषण पहनते है तो कुछ लोग ज्योतिष की सलाह पर इस धारण करते है। ज्योतिषों के अनुसार,जब कुंडली में कुछ दुष्ट ग्रह व्यक्ति को पीड़ित करते है तब उसके समाधान के लिए रत्न और धातुओं को धारण किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल ग्रह का मूंगा रत्न पर आधिपत्य माना जाता है। इसलिए मूंगा रत्न को मंगलवार के दिन सोने या तांबे की अंगूठी में जड़वा कर पहना जाता है। ज्योतिष के अनुसार मूंगा रत्न धारण करने से जीवन में आ रही बाधाओं से मुक्ति मिलती और ग्रह दोष कटता है। ज्योतिष के अनुसार,  मूंगा धारण करने से रोगों के लड़ने की क्षमता मिलती है। साथ ही नकारात्मक शक्तियां परेशान नहीं करती हैं। आइए जानते हैं कि मूंगे की माला का का महत्व है।

पढ़ें :- Shukra Asta 2024:  विवाह के कारक ग्रह शुक्र हुए अस्त, नहीं होंगे शुभ काम

1.मूंगे की माला को विधिवत धारण करने से भगवान गणेश, हनुमान जी और भगवान श्रीराम की विशेष कृपा प्राप्त होती है। ज्योतिष के मुताबिक मूंगा धारण करने से रोगों के लड़ने की क्षमता मिलती है। साथ ही नकारात्मक शक्तियां परेशान नहीं करती हैं। आइए जानते हैं कि मूंगे की माला का का महत्व है।

2.ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक याददाश्त कमजोर होने पर मूंगे की माला को धारण किया जा सकता है। अगर बच्चों को पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है तो ऐसे में वे भी मूंगा धारण कर सकते हैं। वहीं अगर कुंडली में बुध ग्रह कमजोर हो तो भी मूंगे की माला को पहना जा सकता है।

3.ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मूंगा का संबंध मंगल ग्रह से हैं। ऐसे में इसे मंगलवार को धारण करना अच्छा रहता है।

पढ़ें :- Venus Transit in Aries 2024:  शुक्र देव का मेष राशि में गोचर, जानें राशियों पर क्या प्रभाव पड़ सकता है
Advertisement