Astro Tips for Money : जिंदगी में सफलता के रास्ते बनने में बाधा आने लगे तो इसके लिए एस्ट्रो उपायों की आवश्यकता होती है। ज्योतिष शास्त्र में धन आने को लेकर बहुत से उपाय बताए गए है। हर तरफ से बंद आय के स्रोत को फिर खोलने के लिए आसान से उपायों को आजमाने से घर में खुशहाली आती है। हालातों में ज्योतिष के कुछ प्रभावी उपाय कर लेना चाहिए। आइए उन उपायों के बारे में जानते है।
पढ़ें :- Paush Month 2025 : कल से पौष माह का आरंभ, श्राद्ध, तर्पण, दान फलदायी माने जाते हैं
1. कार्यस्थल के मुख्य द्वार पर लहसुन की कली रखने से बुरी शक्तियों का सफाया होता है।
2. यदि आपके हाथों में पैसा नहीं ठहर पा रहा है, तो आप 2-3 लहसुन की कलियां और 2-3 लौंग को लाल कपड़े में लपेटकर अपने पर्स या मनी लॉकर में रख दें। यह उपाय आप हर शनिवार को करें। ऐसा करने से पैसे की कमी दूर हो जाएगी ।
3. लहसुन की कुछ कलियों को हल्दी के साथ अपने रसोई घर में रख दें। ऐसा करने से आपका स्वास्थ्य बेहतर हो सकता है।
4. सूखी कच्ची हल्दी की जड़ और कुछ साबुत चावल के साथ लहसुन की कुछ कलियां को नए पीले कपड़े में लपेटकर अपने मनी लॉकर या जहां आप पैसे रखते हैं उस कमरे में लटका दें। ऐसा करने से धन का आना शुरू हो जाएगा।