Atrology: जीवन की समस्याओं में फसने के बाद उसके समाधान के लिए ज्योतिष शास्त्र में बहुत उपयोगी उपाय बताए गए है। ज्योतिषीय समाधान में काले घोड़े की नाल के चमत्कारी उपाय माना गया है। काले घोड़े की नाल धन में वृद्धि के लिए मददगार साबित होता है। जानते हैं काले घोड़े की नाल के फायदों के बारे में।
पढ़ें :- Maha Kumbh 2025 'Mahaprasad' : महाकुंभ का 'महाप्रसाद' हर घर तक पहुंचेगा, इस ऐप से मिलेगा घर बैठे, करें ऑर्डर
1.काले घोड़े की नाल को शनिवार के दिन काले कपड़े में लपेटकर अनाज में रखने से घर में अनाज की कमी नहीं रहती है।
2.काले घोड़े की नाल से कील बनाकर उसे सवा किलो उड़द की दाल में रखकर एक नारियल के साथ जल में प्रवाहित करने से सभी रोगों से मुक्ति मिल जाती है।
3.काले घोड़े की नाल को दुकान या घर के मुख्य दरवाजे पर लगाने से दुश्मनों की बुरी नजर से छुटकारा मिलता है। साथ ही घर में उन्नति और व्यापार में आर्थिक तरक्की होती है।