Astrology : राम भक्त हनुमान जी अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। धर्म शास्त्रों में वर्णित है कि जो भक्त पूरे मनोयोग भगवान हनुमान की पूजा करेगा वह रोग, ऋण, शत्रु ,भय से मुक्त हो जाएगा। इसके साथ ही उसे आकस्मिक धन लाभ भी होगा। ज्योतिष शास्त्र में धन प्राप्ति व अन्य समस्याओं के लिए कई उपाय बताए बताए गए हैं। आकस्मिक धन लाभ और रुका हुआ पैसा पाने के लिए कच्ची घानी के तेल में दो लौंग डालकर हनुमान जी की पूजा करें। इस क्रिया से आपको न केवल जबरदस्त धन लाभ होगा बल्कि आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होगी।
पढ़ें :- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन शॉपिंग करना माना जाता है शुभ, घर में आती है बरकत
1. नींबू लें और उसमें चार लौंग गाड़ दें। इसके बाद ॐ श्री हनुमते नमः: मंत्र का 21 बार जाप करके उस नींबू को घुमा के पश्चिम दिशा की तरफ श्री राम का नाम लेते हुए फेंक दें। ऐसा करने से हर जरूरी काम आसानी से हो जाता है।
2. ज्योतिषयों की माने तो घर में अगर झगड़े होते हैं या नकारात्मकता ज्यादा हावी रहती है तो जातक सुबह के देसी कपूर के साथ एक जोड़ी लौंग नियमित जलाएं। ऐसा करने पर लाभ मिलता है।