Atif Aslam Video: फेमस पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम (Atif Aslam) कुछ दिनों से अमेरिका में हैं। वहां से आतिफ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मस्जिद में माइक पर अजान पढ़ते दिखाई दिए। वही आतिफ का यह वीडियो देखकर प्रशंसक बहुत इंप्रेस हुए हैं।
पढ़ें :- 14 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री में रखा कदम, 700 करोड़ की है मालिकिन, इनके आगे बॉलीवुड की हसीनाएं फेल
उनका कहना है कि आतिफ असलम ने अपनी आवाज से तो सबका दिल जीता हुआ ही था, अब मस्जिद में नमाज पढ़कर इन्होंने न जाने कितने लोगों को इंप्रेस कर दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब आतिफ अजान पढ़ रहे हैं तो बहुत सारे लोग वहां बैठे हुए हैं।
यह अजान का आतिफ ने ऑर्लैंडो, फ्लोरिडा स्थित एक मस्जिद में पढ़ी है। सोशल मीडिया पर लाखों-करोड़ों लोगों का दिल आतिफ जीत चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं आतिफ ने कुछ Naats, Hamd एवं कव्वाली भी गाई हुई हैं, जिन्हें लोग अक्सर ही सुनना पसंद करते हैं।
Atif Aslam giving Azaan in a mosque in Orlando #atifaslam pic.twitter.com/wqbhUzQNqN
— Aish (@ashwrymthws) October 7, 2023
पढ़ें :- Gurucharan Singh Death Prediction : तारक मेहता फेम एक्टर ने अपनी मौत की भविष्यवाणी, बोले-'13 या 14 जनवरी को मैं...'
इनकी कोक-स्टूडियो की कव्वाली Tajdar-e-Haram सुपरहिट रही है। म्यूजिक लवर्स के बीच इनकी इस कव्वाली की लोकप्रियता अबतक है। जबकि इसे रिलीज हुए कितने वर्ष बीत चुके हैं। इसी के साथ आतिफ की Naat, Mustafa Jaan e Rehmat भी लोगों को बहुत पसंद है। पाकिस्तानी गायक Aima Baig ने भी आतिफ असलम का अजान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है।