Atiq-Ashraf Case: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले शूटर प्रयागराज में कहां रूके थे इसको लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शूटर प्रयागराज जंक्शन के सामने एक होटल में ठहरे हुए थे। शनिवार को एसआईटी की टीम यहां पर छापेमारी की है।
पढ़ें :- ईडी से लेकर विजिलेंस तक की जांच में घिरे मुकेश श्रीवास्तव के शिकंजे में यूपी का स्वास्थ्य महकमा?
मीडिया रिपोर्ट की माने तो यहां से शूटरों के मोबाइल और चार्जर को बरामद किया गया है। दरअसल, एसआईटी की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो प्रयागराज में कहां रूके थे, जिसके बाद होल में तलाशी ली गयी।
बता दें कि, 15 अप्रैल को कॉल्विन अस्पताल के गेट पर गोली मारकर पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई थी। गोली मारने वाले बांदा के लवलेश तिवारी, हमीरपुर के सनी सिंह और कासगंज के अरुण मौर्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
शूटरों के साथ अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका
अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले तीन शूटरों के अलावा कई अन्य के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि घटनास्थल पर तीनों शूटरों के अलावा अन्य भी थे। फिलहाल एसआईटी की टीम इस ओर भी जांच कर रही है।
पढ़ें :- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य किशोर कुणाल के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुःख