Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संजीव जीवा हत्याकांड में अतीक के दोस्त अशरफ का नाम आया सामने, 20 लाख की मिली थी सुपारी

संजीव जीवा हत्याकांड में अतीक के दोस्त अशरफ का नाम आया सामने, 20 लाख की मिली थी सुपारी

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इस हत्याकांड में हाल ही में मारे गए अतीक अहमद के दोस्त अशरफ का नाम सामने आया है। संजीव जीवा को मारने के लिए शूटर विजय यादव को 20 लाख की सुपारी मिली थी। इसके लिए पेशगी के तौर पर विजय को 5 हज़ार रुपये और रिवाल्वर भी दी गयी।

पढ़ें :- यूपी में बदले जा सकते हैं कई जिलों के जिलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग को मिल सकता है नया सचिव!

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि लखनऊ कोर्ट में जीवा को मौत के घाट उतारने वाला शूटर विजय यादव कुछ दिन पहले नेपाल गया था, जहां उसकी मुलाकात अशरफ से हुई थी। अशरफ ने विजय को बताया था कि उसका भाई अतीक अहमद लखनऊ की जेल में बंद है जिसे संजीव जीवा परेशान करता है। अशरफ ने जीवा को रास्ते से हटाने के लिए 20 लाख की सुपारी दी थी। जिसके बाद लखनऊ पहुंचने पर अशरफ के आदमियों ने शूटर विजय को पनाह देकर रेकी कराई थी।

गौरतलब है कि हाल ही में पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसके बाद लखनऊ के कोर्ट में संजीव जीवा की हत्या को भी वैसे ही अंजाम दिया गया। वहीं, अतीक के दोस्त अशरफ की ओर से जीवा की सुपारी दिये जाने के खुलासे के बाद अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

Advertisement