Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Atique Ahmed Live : यूपी पुलिस अतीक अहमद को साबरमती जेल, अशरफ को बरेली और हनीफ को चित्रकूट जेल भेजने की तैयारी

Atique Ahmed Live : यूपी पुलिस अतीक अहमद को साबरमती जेल, अशरफ को बरेली और हनीफ को चित्रकूट जेल भेजने की तैयारी

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। सजा के ऐलान के बाद माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed), उसके भाई अशरफ और हनीफ को उनकी जेलों में वापस भेजा जा रहा है। अतीक को साबरमती जेल (Sabarmati Jail) में भेजने की तैयारी हो गई है। यूपी पुलिस उसे लेकर जा रही है। वहीं उसके भाई अशरफ को बरेली जेल (Bareilly Jail)और हनीफ को चित्रकूट जेल (Chitrakoot Jail) भेजा गया है। हत्‍याकांड मामले में अतीक की कस्‍टडी नहीं मिलने के कारण उसे वापस साबरमती जेल (Sabarmati Jail) भेजा जा रहा है।

पढ़ें :- अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर बड़ा अटैक, बोले-आज दुनिया में दिल्ली को जाना जाता है Gangster Capital के नाम से

माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) को साबरमती जेल (Sabarmati Jail)  शिफ्ट कराए जाने की तैयारी हो रही है।  इसके लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। कुछ ही देर में काफिला निकलने वाला है। हालांकि अतीक को फिलहाल नैनी जेल परिसर में रखा गया है। पुलिस ने बताया कि अतीक ने उम्रकैद की सजा मिलने के बाद कोर्ट से आग्रह किया था कि उसे साबरमती जेल वापस भेजा जाए।

अतीक अहमद (Atique Ahmed) के वकील ने दावा किया है कि अतीक को वापस साबरमती जेल (Sabarmati Jail) भेजा जाएगा। बता दें कि फिलहाल अतीक को प्रयागराज के नैनी जेल में रखा गया है। चर्चा है कि आज ही अतीक को साबरमती जेल (Sabarmati Jail) भेजा जा सकता है।

अतीक अहमद को पहली बार किसी मामले में सजा: प्रशांत कुमार

एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि आज प्रदेश के मुख्य माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) को पहली बार किसी मामले में सजा सुनाई है। उमेश पाल के अपहरण मामले में आज न्यायालय ने तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आजीवन कारावास के साथ 1-1 लाख रुपए का जुर्माना तीनों अभियुक्तों पर लगाया गया है। अभियुक्तों में अतीक अहमद, खान शौकत हनीफ और दिनेश पासी शामिल हैं।

पढ़ें :- अतीक अहमद ने पुलिस से ही किया काउंटर सवाल, बोला-वो मोबाइल बताओ, जिससे मैं साबरमती जेल के अंदर से बात करता था...,
Advertisement